नगर निगम ने चलाया सफाई अभियान

कतरास : धनबाद में नयी शहर की सरकार ने अपना कार्य करना शुरु कर दिया है.

इसके तहत कतरास के पोस्ट आॅफिस रोड में कई दिनों से लगातार नालियों की सफाई की जा रही है.

वहीं गांधी हरिजन मध्य विद्यालय की प्राचार्या प्रेमलता झा की शिकायत पर निगम ने स्कूल परिसर में वर्षों से पड़े कचरे की ढ़ेर को हटाया.

निगम की इस सक्रियता से लोगों को निगम के प्रति आस जगने लगी है.

लोग कहने लगे हैं कि यहीं सक्रियता पूर्व में निगम दिखाता तो कतरास शहर एक मॉडल शहर बन गया होता.

Web Title : MUNICIPAL CORPORATION UNDERTOOK CLEAN UP OPERATION