सप्ताहिक कथा वाचन

कतरास : राजस्थानी समाल भवन में बुधवार को सप्ताहिक कथा का आयोजन किया गया.

कथावाचक कांको मठ के प्राचार्य पंडित सत्यनारायण शास्त्री ने कहा कि जब—जब धरती पर अत्याचार बढ़ा है भगवान को अवतार लेना ही पड़ा है.

भगवान अवतार चाहे जिस रुप में ले. गायों एवं भक्तों की रक्षा के लिए भगवान को कृष्ण का रुप धारण करना पड़ा.

मनुष्य किसी और के कारण नहीं वरन् अपने कर्मों के कारण दुख भोगता है.

भगवान में विश्वास रख नित्य उनका स्मरण करें तो भक्तों को कभी भी कष्ट नहीं होगा.

Web Title : RELIGIOUS DISCOURSE IN KATRAS