नगर निगम कार्यालय का शिफ्टिंग कार्य शुरू

धनबाद : धनबाद नगर निगम का बैंक मोड़ स्थित वर्तमान कार्यालय मंगलवार से लुबी सर्कुलर रोड स्थित माडा बिल्डिंग में शिफ्ट होना शुरू हो गया है. पहले दिन इंजीनियरिंग विभाग को नये भवन में शिफ्ट कर दिया गया. अगले एक महीने के भीतर निगम कार्यालय पूरी तरह से इस नये जगह पर शिफ्ट हो जायेगी.

वहीं पुराने कार्यालय को तोड़ कर वहां सात मंजिला कार्यालय बनाया जायेगा. नया कार्यालय 2017 बन कर तैयार हो जायेगा. नया भवन बनने तक निगम कार्यालय माडा बिल्डिंग में चलेगा. इस बिल्डिंग के लिए निगम माडा को प्रति माह 2.96 लाख रूपए किराया देगा. जिसे वह होल्डिंग टैक्स और वाटर टैक्स में एडजस्ट करेगा.

Web Title : MUNICIPAL OFFICE SHIFTING PROCESS IN PROGRESS