विश्व एड्स दिवस पर लोगो में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

धनबाद : धनबाद में विश्व एड्स दिवस पर लोगो में जागरूकता बढ़ाने को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किये गए. धनबाद के स्वस्थ विभाग की ओर से स्वास्थ कर्मियों द्वारा एक रैली निकली गयी, वहीँ ,दाग संस्था के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करने का काम किया.



धनबाद की सिविल सर्जन डॉक्टर अरुण कुमार सिन्हा ने कहा की एड्स के प्रति पहले से ज्यादा अब लोग जागरूक हो रहें हैं. अभी वर्तमान में एक हजार ऊपर लोगों की एड्स की जांच चल रही है इसका मतलब है की लोगों में एड्स के प्रति जो पहले लोक लाज की भावना से थी वो धीरे धीरे समाप्त हो रही है.

Web Title : AWARENESS PROGRAM HELD ON WORLD AIDS DAY