चिल्लते रहे पैसेंजर, सोती रही महिला बुकिंग क्लर्क

धनबाद : रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात 2.30 बजे से सुबह के 3.00 बजे के बीच धनबाद स्टेशन टिकट विंडो पर बैठी महिला बुकिंग क्लर्क को नींद लग गई. इस दौरान काउंटर खुला था, लेकिन सपने में खोए हुए बुकिंग क्लर्क को नींद से जगाने के लिए यात्रियों को मशक्कत करनी पड़ी. क्योंकि तब पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस, जोधपुर एक्सप्रेस और मौर्य एक्सप्रेस का समय था.

 ऐसे में बुकिंग क्लर्क के नींद में होने से यात्रियों को टिकट नहीं मिल पा रही थी. बुकिंग काउंटर पर 25 - 30 यात्री जमा थे और बुकिंग क्लर्क को उठाने के लिए खूब - शोर शराबा करते रहे. वहीं कुछ डेली पैसेंजर के अनुसार बुकिंग क्लर्क के काउंटर खुला करके सोने की बात धनबाद में आम है. इस बार किसी ने बुकिंग क्लर्क की तस्वीर लेकर से सोशल मिडीया पर वायरल कर दिया.

Web Title : PASSENGERS CRIED FEMALE BOOKING CLERK SLEPT