एनडीआरएफ टीम ने रेलवे अधिकारियों के साथ की बैठक

धनबाद : रेल दुर्घटना में रेस्क्यू कर जान माल की सुरक्षा किये जाने पर एनडीआरएफ टीम ने धनबाद रेल मण्डल सभागार में डीआरएम बीबी सिंह व अन्य रेल अधिका​रियों के साथ बैठक की.

टीम में 30 सदस्य हैं जो कोलकाता से आए हैं.

बैठक में रेल दुर्घटना के बाद कैसे रेस्क्यू कर लोगों की हिफाजत की जाए इसपर विचार किया गया.

धनबाद डिवीजन में जल्द ही मॉक ड्रील करने का निर्णय बैठक में लिया गया.

एनडीआरएफ द्वितीय बटालियन प्रभारी नीशिथ उपाध्याय ने बताया कि बैठक में विचार किया गया कि रेल दुर्घटना से बचाव के लिए इंडियन रेलवे एवं एनडीआरएफ आपस में समन्वय स्थापित कर काम करे जिससे जान माल का नुकसान न हो.

बैठक में प्रोजेक्टर लगाकर घटित घटनाओं की तस्वीर को दिखाया गया व विचार—विमर्श किया गया.

धनबाद डिविजन में स्थल का चयन कर मॉक ड्रील किया जाएगा.

मॉक ड्रील में दुर्घटना की काल्पनिक स्थिति पैदा की जाएगी व इसके जरिये रेलवे व एनडीआरएफ की दक्षता का आकलन किया जाएगा.

Web Title : NDRF TEAM MET WITH RAILWAY AUTHORITIES