दो सेवानिवृत्त कर्मी बैठे धरने पर

लोयाबाद : बकायाराशि भुगतान की मांग को लेकर वासुदेवपुर में दो वृद्ध सेवानिवृत्त कर्मी बिंदेश्वर सिंह शिवनंदन यादव बुधवार को धरना पर बैठ गए. धरना पर बैठे दोनों वृद्ध कर्मी को देख आते जाते अधिकारी संवेदनहीन बने हुए हैं. दोनों वृद्ध कर्मी अपनी पीड़ा बताते हुए भावुक हो गए. कहा कि वर्ष 2009 में यहीं से सेवनिवृत्त हुए हैं, लेकिन आज तक ग्रेच्यूटी की राशि, पांच माह का वेतन तथा उस समय का वार्षिक वेतन के पाने के लिए 5 वर्षों से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.

दर्जनों बार यहां के प्रबंधन को लिखित आवेदन दिया है. दोनों वृद्धों ने कहा कि अधिकारियों के रवैया से तंग आकर धराना पर बैठे हैं. जब तक चेक नहीं मिलेगा तब तक यहीं बैठे रहेंगे. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रबंधक पी. किशोर ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है.

Web Title : TWO RETIRED WORKERS SITTING ON DHARNA