अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया

थापरनगर/निरसा : निरसा थाना क्षेत्र के तेतुलिया से सोनबाद जानेवाले रास्ते में ई.सी.एल के बंद खदान के समीप 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा देख स्थानीय लोगों ने इसकी सुचना निरसा पुलिस को दी. निरसा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. मृतक फुलपेंट व शर्ट पहने हुए है. स्थानीय लोगों का कहना है की, कई दिनों से उसे इस क्षेत्र में विक्षिप्त अवस्था में घूमते देखा गया है. पुलिस अज्ञात शव का सिनाख्त करने का प्रयास कर रही है.

 

Web Title : UNKNOWN MANS DEAD BODY FOUND