सुबोध चौरसिया के विजयी होने पर बधाई

राजगंज : सुबोध चौरसिया के विजयी होने पर जिला चौरसिया समाज के अध्यक्ष आनंद चौरसिया, सचिव प्रमोद चौरसिया, कोषाध्यक्ष श्रवण चौरसिया, राजगंज इकाई चौरसिया समाज के अध्यक्ष राकेश चौरसिया, सचिव सुशील कुमार चौरसिया के अलावे भाजपा के नीलकंठ रवानी, राजू रवानी, धावाचिता पंचायत के मुखिया मनसा राम मुर्मू, महेशपुर पंचायत के मुखिया अर्जुन महतो, राजगंज पंचायत की मुखिया गौरी देवी, उत्तम स्वर्णकार, जितु विश्वकर्मा, सुभोजीत रॉय, चन्दन सोनार, अभाविप के छात्र नेता सूरज सोनी, नयन कुमार दे, भोला महतो, पिंटू दे, संजय माहुरी, संत राम जयसवाल, चन्दन दे, रमाकांत साव इत्यादि ने बधाई दी.

Web Title : CONGRATULATIONS ON BEING VICTORIOUS OF SUBODH CHAURASIA