भाजपा के राष्ट्रीय सदस्य का क्षेत्र भ्रमण

राजगंज : भाजपा के राष्ट्रीय सदस्य डी. पी. लाला ने फाटामाहुल, धावाचिता, महेशपुर, दलूडीह, राजगंज समेत बागदाहा, गोबिंदडीह, रंगुनी, बौआकला, मोहलीडीह इत्यादि पंचायतों का दौरा किया तथा जन समस्याओ के निदान का भरोसा दिलाया. मौके पर मोहन दास, शंकर पाण्डेय, अमृत राज, सुखदेव ,चिंतामणि महतो, बबलू कुमार, जगदीश महतो इत्यादि मौजूद थे.

Web Title : BJP NATIONAL MEMBER TOUR OF AREA