अनियंत्रित ट्रक गिरा पुल के नीचे, चालक की मौत

मुनीडीह : मुनीडीह वाशरी से स्लरी लोड कर निकला ट्रक संख्या JH10J3518 बुधवार की रात नौ बजे धोबनी पुल का रेलिंग तोड़ कर 30 फुट नीचे गिर पड़ा. जहां ट्रक गिरा वहां रेलवे ट्रैक है. जिसके जरिय वाशरी का माल जाता है. चालक मुनीडीह वाशरी मोड़ निवासी 23 वर्षीय उपेन्द्र पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

ट्रक का खलासी अपने घर में सुरक्षित पाया गया. ट्रक डीवीसी निवासी वीरेन्द्र तिवारी का बताया जाता है. ट्रैक अवस्थित ट्रेक्सन तार टूट गया. घटना के तुरंत बाद कोई निचे नहीं उतरा. इधर घटना की सुचना मिलते ही सूबे के मंत्री मन्नान मल्लिक और प्रखंड के प्रमुख मनोज महतो पहुंचे. अहले सुबह ग्रामीणों ने पुल जाम कर आवागमन बाधित कर दिया है.

 

Web Title : UNCONTROLLED TRUCK KNOCKED DOWN THE BRIDGE DRIVER DEATH