बारिश के कारण कच्चा आवास हुआ ध्वस्त

निरसा : निरसा प्रखंड के सोनबाद पंचायत अंतर्गत कोड़ाडांगाल बस्ती निवासी दैनिक मजदुर बहादुर बाउरी के लिए बीते दो तीन दिनों से हो रही बारिश काल बनकर आई. बारिश के कारण मंगलवार की रात्रि उसका कच्चा आवास भरभराकर गिर गया. जिसमें उसकी पत्नी अष्टमी बाउरिन को आंशिक चोटे भी आई. घर ढह जाने के कारण वह परिवार खुले असमान के नीचे आ गया.

पंचायत की मुखिया पुष्पा बाउरी ने तत्काल बगल में स्थित अपने आवास में पीड़ित परिवार को आसरा दिया है. पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है. पीड़ित परिवार को सरकारी मदद के लिए मुखिया ने बी.डी.ओ से आग्रह किया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि वारिश के बजह से बहादुर बाउरी का कच्चा माकन एकाएक भरभराकर गिर गया.

हो-हल्ला सुन आसपास के लोग जुटे तथा घर में फंसे लोगों को बहार निकाला. बहादुर बाउरी का कहना है की वह दैनिक मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का भरणपोषण करते है. गरीब होने के बावजूद उनका नाम बी.पी.एल सूचि में दर्ज नहीं होने के कारण उन्हें किसी प्रकार का सरकारी सहायता नहीं मिलता. मुखिया पुष्पा बाउरी ने कहा की, आपदा प्रबंधन से सरकार पीड़ित परिवार को मदद करे. इसके लिए हमलोग बी.डी.ओ व सी.ओ से आग्रह करेंगे.

 

Web Title : RAW RESIDENCE DEMOLISHED DUE TO RAIN