छात्रों के बीच की गयी साइकिल वितरित

निरसा : कल्याण विभाग के द्वारा 88 छात्रों के बीच बुधवार को विधायक अरूप चटर्जी ने साइकिल का वितरण किया. साइकिल पानेवालो में पी.एन.के.एन उच्च विद्दालय केलियासोल,हिंदी मध्य बालिका विद्दालय कुमारधुबी,मध्य विद्दालय जोराडीह के छात्र शामिल है. उक्त अवसर पर विधायक अरूप चटर्जी ने कहा की, सरकार ने सरकारी व निजी स्कूलो के बीच फर्क को ख़त्म करने के लिए कई तरह के कदम उठाए है.

अब सरकारी विद्दालयो में भी कंप्यूटर शिक्षा के साथ साथ अन्य शिक्षा व खेल कूद हो रहे है. ताकि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों में हीन भावना न आए. छात्र देश के भविष्य है. पढ़ लिख कर राज्य व निरसा का नाम रोशन करे. मौके पर बी.डी.ओ अरविन्द कुमार, सी.ओ प्रशांत कुमार लायक सहित सभी विद्दालयों के शिक्षक मौजूद थे.

 

Web Title : BICYCLES WERE DISTRIBUTED AMONG STUDENTS