मटकुरिया गोली कांड की सुनवाई करेगा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

धनबाद : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के तत्वावधान में 7 सितंबर से 9 सितंबर तक झारखण्ड न्यायिक अकादमी, धुर्वा, रांची में बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी एवं मानव तस्करी से संबंधित जागरूकता विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

इस कार्यक्रम के तहत देश के विभिन्न राज्यों में मानवाधिकार के प्रति आम नागरिकों के अधिकार एवं जागरूकता के साथ–साथ लोक सेवकों को विशेषकर समाज के पिछड़े स्तर के आमजनों के प्रति उनके दायित्व के संबंध में संवेदनशील बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी एवं मानव तस्करी से सम्बंधित जागरूकता विषयक कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एच.एल. दत्तु, सदस्य न्यायमूर्ति सी. जोसेफ, न्यायमूर्ति डी. मुरुगेसन तथा न्यायमूर्ति एस.सी. सिन्हा की पूर्ण पीठ सूचीबद्ध 15 वादों की सुनवाई करेगी और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से संबंधित राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भेजी गई.

69 शिकायतवादों की खुली सुनवाई करेगी. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम 27 अप्रैल 2011 को धनबाद में हुए मटकुरिया गोली कांड की भी सुनवाई करेगी.उल्लेखनीय है कि मटकुरिया गोली कांड में धनबाद के तत्कालीन विधायक मन्नान मल्लिक, तत्तकालीन उप-महापौर नीरज सिंह, बच्चा सिंह सहित कई अन्य पर लोगों को उकसाने का आरोप है.

इनके विरुद्ध पुलिस में मामला भी दर्ज है. फिलहाल मटकुरिया गोलीकांड की सुनवाई न्यायालय में चल रही है.सुनवाई के दौरान वाद से सम्बंधित शिकायतकर्त्ता को व्यक्तिगत रूप से आयोग के समक्ष उपस्थित होकर अपनी शिकायत रखने एवं सम्बंधित अधिकारी को अपना पक्ष रखने का अवसर मिलेगा.

कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्ष, न्यायमूर्ति एच.एल. दत्तु द्वारा 7 सितंबर को पूर्वाह्न 10 बजे किया जाएगा. तत्पश्चात पूर्वाह्न 11 बजे से 12 बजे तक सूचीबद्ध 15 वादों की सुनवाई आयोग की पूर्ण पीठ द्वारा की जायेगी.

8 सितंबर को पूर्वाह्न 10 बजे से 12 बजे तक खंड पीठ द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों के लंबित कुल 12 वादों के संबंध में सुनवाई होगी. आयोग के समक्ष उपस्थापित इन वादों के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों द्वारा अपने पक्ष रखे जाएंगे.

मूलतः ये वाद पुलिस एक्शन एवं हिरासत में हुई मौतों से संबंधित होंगे. उसी दिन अपराहन 1.30 बजे से मानवाधिकार, बंधुआ मजदूर, मानव तस्करी से संबंधित एवं सक्रिय गैर सरकारी संगठनों के साथ आयोग की बैठक न्यायिक अकादमी, धुर्वा रांची में होगी.

गैर सरकारी संगठनों द्वारा उक्त बैठक में उठाए गए बिन्दुओं एवं अन्य बिन्दुओं से संबंधित बैठक आयोग द्वारा राज्य के मुख्य सचिव, महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, गृह सचिव के साथ प्रोजेक्ट भवन में की जाएगी.

Web Title : NHRC WILL HEAR MATKURIA CASE

Post Tags: