नारायणी किडजी और जीवन-ज्योति के बच्चों ने साथ मनाया क्रिसमस

धनबाद : नि:शक्त बच्चों के स्कूल जीवन ज्योति में नारायणी किडजी के बच्चें क्रिसमस प्रोग्राम के तहत गए.

बच्चे छोटे-छोटे शांता क्लॉज बने. बच्चों ने साथ मुस्कुराए. नि:शक्त बच्चों को थोड़े ही समय के लिए अच्छा साथी मिला.

उनके बिच रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. टॉफियाँ एवं मिठाई बाटी गई. बच्चों को क्रिसमस के बारे में बताया गया.

सबसे पहले स्कूल की शिक्षिकाएं और बच्चों ने पेशावर के आर्मी स्कूल में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए दो मिनट का मौन रख कर मारे गए बच्चों के आत्मा की शांति की कामना की.

सभी बच्चे सांता क्लॉज के ड्रेस में आए थे. छोटे-छोटे बच्चों ने अपने हाथों से नि:शक्त बच्चों को केक, चॉकलेट और फल बांट कर खुशियां मनाई.

स्कूल की निदेशिका सुमन जालान ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों के अंदर मदद की भावना जागृत करने में मदद मिलती है.

Web Title : NARAYANI KIDZ CELEBRATED CHRISTMAS AT JEEVAN JYOTI