जीवन ज्योति में मनाया गया रक्षाबंधन उत्सव

धनबाद : रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों का विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में, "आशाएँ महिला ग्रुप" के द्वारा रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन किया गया.

इस मौके पर आशाएँ ग्रुप की सदस्यायों ने जीवन ज्योति के विशेष बच्चों को राखी बांधी एवं उन्हें उपहार स्वरूप चॉक्लेट, पेंसिल, रबर, कटर आदि दिए. इसके उपरांत ग्रुप की महिला सद्स्यों के द्वारा बच्चों को लजीज व्यंजनों का भोजन करवाया गया.

मौके पर आई हुई अंशुल नरूला ने कहा कि आज इन दिव्यांग बच्चों के साथ बिताए पल काफी यादगार रहेगा.

स्कूल की प्राचार्या अपर्णा दास ने सभी आगंतुकों को विद्यालय के क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए कहा कि हमारे यहाँ वर्तमान में 110 दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है.

इस मौके पर आशाएँ ग्रुप के अंशुल नरूला, सुनीता साव, सवनीत, चारु,शैली, डिंपल, जया सिंह, सुनीता सिंह, तन्वी, सिमरन दीप एवं जीवन ज्योत विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे.

Web Title : RAKSHABANDHAN CELEBRATION IN JEEVAN JYOTI

Post Tags:

Jeevan Jyoti