राष्ट्रीय स्तर कराटे चैम्पियनशीप का हुआ आयोजन

धनबाद : आल इंडिया बुशुकान कराटे एसोशियेसन की ओर से धनबाद के लिंडसे क्लब में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर कराटे चैम्पियनशीप का आयोजन हुआ. जिसमें देश भर के कुल छः राज्य से करीब 345 पुरूष व महिला वर्ग के खिलाडि़ये ने हिस्सा लिया. चैम्पियनशीप में जुनियर, सब जुनियर एवं सिनियर तीन श्रेणी में प्रतियोगिता कराई जा रही है.

इस चैम्पियनशीप के आयोजनकर्ता सह एसोशियेसन के अध्यक्ष रंजीत केसरी ने बताया कि महिलाएं अपने खुद की सुरक्षा कर सकें इसके लिए कराटे एक बेहतर विकल्प है और इस लिए भी सरकार अब हर स्कुलो में कराटे को अनिवार्य विषय बनाने पर जोर दे रही है.

इधर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुचीं जुनियर विंग की प्रतिभागी धनबाद की अभया भारती ने कहा कि कराटे उसका शौक भी और इससे खुद को सुरक्षित एवं आत्म निर्भर बनने की प्रेरणा भी मिलती है. उन्होने यह भी कहा कि इस खेल में निपुण होने के बाद ओरो को भी शिक्षा देंगी. प्रतियोगिता का समापण 23 तारीख को पुरस्कार वितरण से किया जायेगा.



Web Title : NATIONAL KARATE CHAMPIONSHIP HELD AT LINDSAY CLUB