रोटरी क्लब का राष्ट्रीय साक्षरता मिशन

धनबाद : रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने धनबाद के एक होटल में प्रेस कांफेंस का आयोजन कर बताया कि राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के तहत रोटरी क्लब देश स्तर पर साक्षरता अभियान चला रही है. धनबाद में भी 2 अक्टबर गांधी जयंती पर इस अभियान की शुरूवात निरसा के जामताड़ा रोड संबंधपुर से करने का निर्णय लिया गया है.

2 अक्टुबर को 12 वर्ष के कम उम्र के करीब 700 बच्चो के बीच टीशर्ट एवं पठन- पाठन की सामाग्री का वितरण के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण की दिशा में उत्कृष्ट योयदान के लिए विभिन्न स्कूलों के करीब तीन शिक्षको को भी सम्मानित किया जायेगा.

शाखा अध्यक्ष बलराम अग्रवाल ने बताया कि टीशर्ट देश के तिरंगे के प्रारूप पर तैयार कर बच्चों में उसका वितरण शुरू भी कर दिया गया है. उन्होने कहा कि इस अभियान को जिले के संपूर्ण गांव और फिर शहर तक ले जाया जायेगा. आगे खेलों में भी बच्चों को प्रोत्साहित की हमारी योजना है.

 

Web Title : NATIONAL LITERACY MISSION OF ROTARY CLUB