प्रथा सिन्हा बनी रोटरी क्लब ऑफ धनबाद की अध्यक्ष

रोटरी क्लब ऑफ धनबाद की नई अध्यक्ष प्रथा सिन्हा को बनाया गया है. रविवार को 17 डिग्री होटल में मनाए गए रोटरी क्लब के 71वें चेंजओवर दिवस पर तत्कालीन रोटेरियन अध्यक्ष अंजू गंडोत्र ने प्रथा सिन्हा को अगले अध्यक्ष घोषित किया.

नई कमेटी में राजीव गोयल सचिव, डॉ. मनीष कुमार कार्यकारी अध्यक्ष, विरेश दोशी उपाध्यक्ष, दीपक अग्रवाल संयुक्त सचिव, दिनेश गुप्ता कोषाध्यक्ष, रजिंदर विरदी एसजीटी एट आर्मस और तेजेंदर सिंह, चरणप्रीत तुतेजा, विशाल गंडोत्र व संजीव बेयोत्र बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स चुने गए हैं.

Web Title : PRESIDENT OF ROTARY CLUB OF DHANBAD MADE PRATHA SINHA