नीरज सिंह के काफिले पर फायरिंग, पूर्व डीप्टी मेयर नीरज सिंह समेत 4 की मौत

धनबाद : कोयलांचल की धरती में एक बार फिर खूनी संघर्ष, कांग्रेसी नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों को गोली लगने से मौत हो गई. यह घटना स्टील गेट पर देर शाम करीब 7 बजे घटी, जब पूर्व डीप्टी मेयर नीरज सिंह अपने घर रघुकुल जा रहे थे.

हमला देखा जाए तो पूरी तरह से सुनियोजित था, हमलावरों ने स्टील गेट के पास बने नवनिर्मित 15 ब्रेकरों का फायदा उठाया, ब्रेकर की वजह से गाड़ी की रफ्तार जब धीमी हुई तो उन्होंने AK 47 से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया.

करीब 50 से ज्यादा गोली चली. नीरज सिंह अपने फोर्चुनर JH10AR 4500 की आगे की सीट पर बैठे हुए थे, जिसमें चारों को गोली लगी. 50 से ज्यादा कारतूस के खोखे घटनास्थल से बरामद हुए.

जिसमे नीरज सिंह, अशोक यादव, बौडीगार्ड और चालक को गोली लगी. जिसमे ड्राइवर और बौडीगार्ड की मौके पर ही मौत हो गयी.

स्थानियों की मदद से घायल नीरज सिंह और अशोक यादव को सेंट्रल हॉस्पिटल ले जाया गया.

जहाँ डॉक्टर ने उन्हें बचाने का काफी प्रयाश किया, मगर अत्यधिक खून बह जाने बचा न सके. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो चारों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी.

पुलिस को सूचना मिलते ही भाड़ी संख्या में हॉस्पिटल पुलिस बल तैनात कर दिया गया. मौके पर सिटी एसपी अंशुमन कुमार पहुंच कर मामले की संभालने की कोशिश कर रहे है.

दूसरी तरफ नीरज समर्थकों की भीड़ हॉस्पिटल में पहुँच गई है.

 

कांग्रेसी नेता नीरज सिंह की मौत

(फाइल फोटो)

घटना के बाद इलाके में भगदड़ मच गयी. पुलिस की मदद से अगली सीट पर लुढ़के नीरज सिंह को केंद्रीय हॉस्पिटल ले जाया गया. जहाँ डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी है.

नीरज सिंह कोयलांचल के दबंग रहे स्व. सूर्य देव सिंह के भतीजे थे. उनके पिता राजनारायण सिंह का कुछ साल पहले ही निधन हो गया था. हालांकि सूर्यदेव सिंह के परिवार से उनकी नहीं पट रही थी.

सूर्यदेव सिंह के पुत्र संजीव सिंह झरिया से विधायक हैं. गत 29 जनवरी की शाम रघुकुल के पास ही संजीव सिंह के खासमखास रंजय सिंह की सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. घटना में रघुकुल का नाम आ रहा था.

पुलिस अभी तक तहकीकात में जुटी हुई थी, आज महज 50 दिनों के बाद एक और बड़े घटना को सरेशाम अंजाम दिया गया जो पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रही है.

उस घटना के बाद नीरज सिंह ने कहा था कि वह हत्या की राजनीति में विश्वास नहीं करते.

कांग्रेसी नेता नीरज सिंह रघुकुल के काफी समझदार व्यक्तित्व  के थे, वे वर्तमान डीप्टी मेयर एकलव्य सिंह के बड़े भाई थे. उनकी मौत से पुरे रघुकुल परिवार के अपूर्णीय क्षति पहुंची है.

उनकी मौत की खबर सुनते ही उनके चाहने वाले और समर्थकों के बिच घोर निरासा है. 

नीरज के शव को पुलिस सुरक्षा के बीच पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, उसके बाद शव को परिजनों को सुपर्द किया जायेगा. डॉक्टरों का कहना है कि नीरज को लगभग 17 गोली लगी है.

 

सुरक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैद

नीरज सिंह की हत्या ने शहर के पूरे पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास नाराजगी जाहिर किया है, तथा डीजीपी बी के पांडेय से अविलंब ठोस कदम उठाने के साथ-साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने का निर्देश दिया है.

शहर की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जगह-जगह पुलिस बल मुस्तैद कर दी गई है, खासकर सरायढेला, पीएमसीएच, रघुकुल, सिंह मेंशन, झरीया में.

धनबाद की घटना को देखते हुए डीजीपी ने SIT टीम का गठन किया है. अजय कुमार सिंह (ADG, CID) के नेतृत्व में CID की टीम धनबाद रवाना हो चुकी है.

डी आई जी साकेत सिंह धनबाद पहुँच कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ले रहे है.

सीआईएसएफ के जवान भी मुस्तैदी से सेन्ट्रल अस्पताल एवं कोयला नगर में मुस्तैद है, ताकि कोई अनहोनी न हो सके.

 

नीरज का शव रघुकुल पहुँचा

देर रात पोस्टमार्टम के बाद नीरज का शव उनके सरायढेला स्तिथ निवास स्थान रघुकुल पहुंचा. परिवार जनों के बीच शोकाकुल माहौल है एवं समर्थकों के बीच रोष है. पोस्टमार्टम के समय डी आई जी साकेत सिंह, धनबाद उपयायुक्त ए दोड्डे, एस एस पी अन्य मौजूद थे.

Web Title : NEERAJ SINGH FIRING ON THE CONVOY NEERAJ SITUATION IS FRAGILE