नीरज हत्याकांड : शूटर अमन सिंह ने कहा नहीं मिला पैसा तो फिर चलेगी गोली

धनबाद : पैसे के लिए धनबाद आकर गोली चलाई अगर पैसा नहीं मिला तो एक बार फिर गोली चलेगी. ये धमकी भरे अल्फाज नीरज सिंह हत्याकांड के प्रमुख शूटर अमन सिंह के है.

अमन सिंह को बीती  रात धनबाद पीएमसीएच दो इंस्पेक्टर और दो आरक्षी की सुरक्षा में लाया गया था. अमन की स्वास्थ्य जांच कर उसे दवाईया भी दी गयी इमरजेंसी वार्ड में ये सब चल रहा था.

नजदीकी सूत्र की माने तो जब चिकित्सक ने अमन से ये हिम्मत करके पुचा की आप किसी को कैसे गोली मार देते हो. इसपर अमन का जवाब था एक लाख में एक गोली मारने से अच्छा धंधा क्या हो सकता है. फिर उसने कहा की पैसे के लिए ही धनबाद आकर गोली चलाई थी. लेकिन  पैसा नहीं मिला है और पैसा नहीं मिला तो एक बार फिर  धनबाद में गोली चलेगी.

थोड़ी देर बाद दोनों इंस्पेक्टर उसे लेकर वापस सरायढेला थाने चले गए.  शूटर अमन ने मीरजापुर में पुलिस को अपने बयान में  बताया है की नीरज मर्डर में उसे अब तक मात्र चार हजार रुपये ही मिले हैं, जबकि सौदा पचास लाख रुपये का हुआ था.

मीरजापुर जेल में अमन मिर्जापुर जेल में बंद रिंकू सिंह से पैसे के तगादा के लिए ही गया था. क्योंकि सौदा उसने ही कराया था

Web Title : NEERAJ ASSASSINATION: SHOOTER AMAN SINGH DID NOT SAY MONEY