नीरज हत्याकांड : संजय सिंह की जमानत याचिका खारिज

धनबाद : एक तरफ नीरज सिंह हत्याकांड में जंहा पुलिस प्रशासन जेल में बंद विधायक संजीव सिंह को रांची के  होटवार जेल में शिफ्ट करने की तैयारी में थी, वंही इसी मामले में जेल में बंद आरोपी संजय सिंह की मुश्किल बढ़ गयी है.

धनबाद कोर्ट ने संजय सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दिया है. जिसके बाद उन्हें फ़िलहाल जेल में रहना होगा.

बता दे की संजय सिंह दिवंगत रंजय के भाई है. और विगत 30 मार्च से धनबाद जेल में बंद है.  

संजय पर नीरज सिंह की हत्या में अहम हाथ होने का खुलासा पुलिस ने किया था और पुलिस ने उसे गिरफ्तार  किया था.

Web Title : NEERAJ MURDER CASE: SANJAY SINGH BAIL PLEA DISMISSED