गाजे-बाजे के साथ निकला अनिता की रिहाई का जुलूस

धनबाद : कोर्ट के आर्डर से गुरुवार को चार बजे शाम जब अनिता गोराईं रिहा हुईं तो समर्थकों में खुशी की ल​हर दौड. उनके समर्थक उनकी रिहाई का बेसब्री इंतज़ार कर रहे थे.

आज उनके और उनके समर्थकों के लिए ख़ुशी का दिन था.

गुरूवार को एडीजे (प्रथम) विजय कुमार ने उनकी जमानत याचिका मंजूर करते हुए उनके रिहाई का आदेश दिया.

उनके समर्थक उनको लेने के लिए जेल पहुँचे और उनको साथ लेकर जुलुस के रूप में उनके निवास पर पहुंचें जहाँ पर उनका बृहद रूप से स्वागत हुआ.

जैसे पूरा गाँव उनकी रिहाई का बेसब्री से इन्तजार था. सभी इस ख़ुशी के पल में नाच-गा रहे थे.

ढोल नगाड़ो से उनका स्वागत गया. आगे की रणनीति पर उन्होंने कहा की वे इस पर अपने समर्थकों के साथ विचार-विमर्ष करने का बाद कल इसकी घोषणा करूंगी.

उनकी नेत्री सरकारी कामकाज में बाधा के आरोप में जेल गयीं. ऐन उसी वक्त जब वह निरसा विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन करके निर्वाची पदाधिकारी के कमरे से निकलीं.

नामांकन के तुरंत बाद ही पुलिस एक मामले में उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

वह निरसा से मुखिया हैं और निर्दलीय निरसा विधानसभा से चुनाव लड़ रही है. उनको टैंपो सैम्बल मिला है.

Web Title : NIRSA INDEPENDENT CANDIDATE ANITA GORAI BAIL ACCEPTED