मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना : सफीउद्दीन

बरवाअड्डा : सावन के इस महीने पुरे राज्य से कावंरियो का दल बाबा धाम के लिए रवाना हो रहा है इसी क्रम में बरवाअड्डा के लोहार बरवा से काँवरियो का एक दल बाबा धाम के लिए रवाना हुआ.

जिसमे ख़ास बात ये रही की कांग्रेस नेता सफीउद्दीन अंसारी उर्फ़ नेपाली ने काँवरियो के दल को अल्पाहार कराकर उन्हें सुल्तानगंज के लिए विदा किया.

इस मौके पर उन्होंने कहा की मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना. उन्होंने काँवरियो के दल के शुभ यात्रा और सकुशल वापसी की कामना की. वंही कावरियो के दल ने भी उन्हें उनके ऊँचे विचारो के लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया

Web Title : NO RELIGION TEACHES TO HATE EACH OTHER: SFIUDDIN