लोन नहीं चुकाने पर डिटरजेंट फैक्ट्री सील

धनबाद : पीएम्आरवाई के तहत साढ़े अठारह लाख का लों नहीं चुकाने पर यूनाइटेड बैंक ने बरमसिया स्थित एक डिटरजेंट फैक्ट्री को सिल कर दिया.बताया जा रहा है की 2012 में अर्जुन कुमार प्रसाद ने प्लौट न. 145 को मोरगेज रखकर लों लिया था.

लेकिन कुछ दिनों बाद उस जमीं पर विवाद शुरू हो गया जिसके बाद अर्जुन प्रसाद ने प्लाट न. 144 पर फैक्ट्री लगाईं. प्लाट न. 144 उसके पिता के नाम पर था जिसे बैंक ने सील कर दिया.

हालाकि अर्जुन प्रसाद का कहना था की इस तरह की कार्रवाई करने से पहले उसे किसी तरह का नोटिस नहीं दिया गया है. लेकिन बैंक प्रबंधन का कहना है उसे पहले कई बार सुचना दिया गया था

Web Title : NOT REPAY THE LOAN ON THE DETERGENT FACTORY SEALED