पेंशन का पाई—पाई लूट कर फरार

धनबाद: जिले में अपराध की घटनाएं ठहरने का नाम नहीं ले रही है.

अपराधियो ने फिर साबित कर दिखाया, उनके हौसले कितने बुलंद है.

धनबाद थाना पहुंचे 80 वर्ष के वृद्ध मुस्ताक अहमद ने बताया कि वे पेंशन की जमा राशि निकालने यूनाइटेड बैंक आॅफ इंडिया बेकार बांध शाखा पहुंचे.

कुल 49 हजार की राशि की निकासी कर बैंक से बाहर आए.

घर जाने के लिए ओटो रुकवाया.

पर इससे पहले ही अज्ञात अपराधी बैग पर झपट्टा मार पेंशन की पूरी राशि ले भागे.

अपराधियों ने पूरी घटना को इतनी तेजी से अंजाम दिया कि वे कुछ भी देख व समझ नहीं सके.

बताया कि किस तरह वर्षों से मिलने वाले पेंशन का पायी-पायी पेट काट कर किसी काम के लिए संयोया.

सपने लुटेरे ले गए.

दिन प्रतिदिन शहर में बढ रहे अपराध पुलिस के लिए लगातार चुनौती साबित हो रहे हैं.

इस पर जल्द ही अंकुश लगाने की जरूरत है.

ताकि आमलोगों की जिंदगी महफूज रहे.

 

Web Title : LOOTED AMOUNT OF A PENSIONER