वैभव सिन्हा ने फिर दिखायी ताकत

धनबाद: इंटक नेता वैभव सिन्हा के नेतृत्व में सिजुआ बीसीसीएल एरिया 5 के जीएम आॅफिस का घेराव किया गया.

मामला स्थानीय बेरोजगार युवाओं को नियोजन दिलाना.

हाई पावर कमेटी के निर्णयों के पालन कराने के निए आउटसोर्सिंग कंपनी के साथ त्रिपक्षीय वार्ता थी.

इसी को ध्यान में रखकर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण और बेरोजगार नवयुवकों ने महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया.

पूर्व में भी ओरिएण्टल आउटसोर्सिंग कंपनी में स्थानीय और विस्थापित परिवार के बेरोजगार युवकांे ने नियोजन की मांग पर ज्ञापन दिया था.

लेकिन कंपनी ने कोई कार्रवाई नहीं की.

मौके पर उपस्थित बैभव सिन्हा बोले ये बड़े आश्चार्य की बात है कि कंपनी के काम शुरू करने से पहले ही खनन क्षेत्र में जिला प्रशासन ने धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी है.

कहना गलत नहीं होगा कि पूरी प्रक्रिया में कहीं-न-कहीं ओरिएण्टल आउटसोर्सिंग कंपनी और प्रशासन की मिलीभगत है.

बाद में वैभव के नेतृत्व में ग्रामीणों और बेरोजगार युवकों ने घेराव समाप्त करने के लिए महाप्रबंधक के आदेश से मुख्य कार्मिक प्रबंधक ने इंटक के प्रतिनिधि मंडल से 7 सूत्री मांगों पर वार्ता की.

इस दौरान प्रबंधन ने तुरंत हस्तक्षेप का आश्वासन दिया और इसके लिए पत्र निर्गत किया.

सीपीओ ने ये भी भरोसा दिलाया कि जल्द ही स्थानीय बेरोजगार युवकों को नियोजन दिलाने के लिए आउटसोर्सिंग कंपनी के साथ त्रिपक्षीय वार्ता का प्रयास किया जाएगा.णाम चाहे जो हो.

मौके पर इंटक (असंगठित) के अध्यक्ष शकील अहमद ने कहा कि इंटक का ये निरंतर प्रयास रहा है कि संवैधानिक तरीके से मजदूरों के अधिकारों के लिए प्रयास किया जाए.

मौके पर रमेश रवानी ने कहा, मजदूरों की हक़ की लड़ाई इंटक लड़ती है और हम ऐसे लड़ते रहेंगे,

मौके पर इंटक नेता राम प्रीत यादव, शकील अमहद, रवि चैबे, जसीम अंसारी, नईम अंसारी, नीलू चैहान, राजा खान, अनिल यादव, सुनील यादव, दीपक सिंह, विशाल सिन्हा ,सफीक,आरिफ राम प्रवेश यादव , वेर्सेर यादव , नरेश यादव रोशन रवानी , कपिल कुमार शर्मा , आशिस राही, जीत पाल, मोनज कुमार यादव , बिजय दास धर्मेन्दर यादव , गोलू भुइयां आदि थे.

Web Title : VAIVAV SINHA SHOWED STRENGTH AGAIN

Post Tags:

vaivav sinha