डीआइजी ने किया एसपी आॅफिस का निरीक्षण किया

धनबाद: मुख्यालय के निर्देश पर धनबाद पहुंचे डीआइजी देव बिहारी शर्मा ने एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया.

उन्हंोने आपराधिक घटनाओं की जानकारी एसपी से ली.

इस पर उन्हें संतोषप्रद जवाब भी मिला.

पत्रकारों से उन्होने कहा कि विगत एक सालांे में धनबाद शहर में आपराधिक घटनाआंे पर अंकुश लगा है.

बड़ी घटनाएं नहीं हुई है. हालांकि केस जरूर बढ़े हैं. पुलिस कार्रवाई कर रही है.

डीएसपी का पद खाली होने से कई केसों के सुपरविजन और अन्य कार्यो पर प्रभाव पड़ा है और एसपी के साथ समीक्षा बैठक कर समाधान निकाला जा रहा है.

Web Title : DIG INSPETED TO SP OFFIECE

Post Tags:

dig sp