नामांकन में गड़बड़ी के खिलाफ जलाया कुलपति का पुतला

धनबाद : पीजी और यूजी की नामांकन सूची में गड़बड़ी के खिलाफ में छात्र एकता मंच ने रणधीर वर्मा चौक पर विश्व विद्यालय कुलपति गुरद्वीप सिंह का पुतला जलाया. मंच के नेता अमन अभिषेक ने बताया कि विश्व विद्यालय द्वारा जारी की गई पीजी और यूजी की नामंकन सूची पुरी तरह से गलत है.

पीके राय कॉलेज एवं एसएसएलएनटी कॉलेज के छात्र -छात्राओ में कई ऐसे है जिनका कम अंक आने के बाद भी उनका नामांकन ले लिया जा रहा है जब्कि अधिक अंक लाने वाले को इससे वंचित रखा जा रहा है. मंच की मांगे पुरी नही की गई तो दोनो महाविद्यालय में 3 अगस्त से अनिश्चितकालीन तालाबंदी होगी. 

 

Web Title : NOMINATION IMPOSED AGAINST MANIPULATION EFFIGY OF VC