नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया भिक्षाटन, महिला कांग्रेस ने बजाई थाली

धनबाद : सोमवार को नोट बंदी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे धनबाद के कांग्रेसियो का दो गुट देखने को मिला. एक तरफ जहाँ  नोटबंदी के खिलाफ कोंग्रेस कार्यकर्ताओं ने धनबाद के सड़को पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते हुए लोगो से भीख माँगा वही दूसरी और महिला कोंग्रेस ने थाली बजाकर सरकार  का विरोध किया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नोत्बंदी के 65 दिन बिट जाने के बाद भी स्थिति सामान्य नहीं होने पर अर्धनग्न प्रदर्शन कर लोगो से भीग मांगकर अपना विरोध जताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन इस्तीफा देने की मांग की.

उन्होंने कहा की 50 दिन में स्थिति सामान्य होने की बात कही गयी थी लेकिन अब 65 दिन हो गए है बावजूद स्थिति ख़राब है ऐसे गरीबो का सोशन करनेवाली प्रधान मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए अन्यथा हमलोग और भी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

वही महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सीता राणा ने थाली बजाकर मोदी सरकार को जमकर कोसा उन्होंने कहा की सरकार पहले ही गरीबो की थाली से दाल छीन चुकी थी. अब उनकी जमा पूंजी भी नोटबंदी के नाम से छिनी जा चुकी है. सरकारी योजना का वितरण मुंह देखकर हो रहा है.

पीडीएस दुकान की मशीन गरीबो के अंगूठे पहचानने से इनकार करते है और गरीब बिना राशन के घर लौट जाता है. केंद्र सरकार नए नए तिकड़म लगाकर लोगो को ठगने का काम कर रही है.

इस मौके पर  जिलाध्यक्ष ब्रिजेंदर सिंह, मनोज सिंह, अनवर शमीम, रशीद रजा, बासुकीनाथ ठाकुर, महिला कांग्रेस की सावित्री कोड़ा, काला झा, गायत्री पासवान, सविता देवी अंजलि मुखर्जी, लाली देवी आशा देवी कंचन कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे

Web Title : NOTBANDI AGAINST CONGRESSMAN THE BEGGING WOMAN CONGRES RANG PLATE