मंडल रेल प्रबंधक ने व्यवस्था सम्बन्धी किए निरिक्षण

धनबाद : रेल हमसफर कार्यक्रम के तहत गुरुवार को धनबाद रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनोज कृष्ण अखौरी ने गोमो के सभी डिपो का निरीक्षण किया. इस दौरान टीटीई रनिंग रूम में कर्मियों ने शिकायत की कि उनके बेड का गद्दा इतना गंदा है कि उसमें सोना भी मुश्किल हो जाता है.

वहीं स्टेशन पर डीआरएम ने कुछ ऐसे पानी की बोतलों को पकड़ा, जिन्हें बेचने का लाइसेंस नहीं मिला है. उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देता हुए कहा कि रेलवे द्वारा निर्देशित कंपनियों का ही पानी बेचें. अगर दूसरी कंपनी का पानी बेचा गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने यात्री सुविधाओं से संबंधित कई सुझाव दिए. इसके बाद वे आरआरआई का निरीक्षण करने गए. वहां से गार्ड रनिंग रूम, टीटीई रनिंग रूम, जीआरपी थाना, सीवाईएम आफिस, वेटिंग हाल सहित अन्य डिपो का भी निरीक्षण किया. इस दौरान टीटीई ने रनिंग रूम का बेड मैट्रेस गंदा होने की शिकायत की. डीआरएम ने कहा कि समस्याओं का जल्द निराकरण होगा.

 

Web Title : OBSERVATION ABOUT LAW BY DRM OFFICER