ऑब्जर्वर ने स्ट्रांग रूम डिस्पैच सेंटर देखा

धनबाद : नगर निगम चुनाव के लिए ऑब्जर्वर की घोषणा होने के बाद पहली बार धनबाद पहुंचे जेनरल ऑबजर्वर रमेश कुमार दुबे ने पॉलिटेक्निक, आईटीआई, माइनिंग भवन में बने डिस्पैच सेंटर और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा—निर्देश भी दिए.

ऑबजर्वर ने अधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव कराने का निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान ऑबजर्वर के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कृपानंद झा, एडीएम विधि व्यवस्था बीपीएल दास व एडीएम सप्लाई अनिल कुमार सिंह साथ थे.

राज्य निर्वाचन आयोग ने व्यय ऑबजर्वर के नामों की भी घोषणा कर दी है.

आयोग ने सेल टैक्स अधिकारी अनूप गौरव को व्यय ऑबजर्वर बनाया है.

निगम चुनाव में उम्मीदवारों के द्वारा चुनाव में खर्च की जा रही राशि की पहली जांच 13 मई से शुरू होगी, दूसरी जांच 18 मई व तीसरी जांच 23 मई को होगी.

Web Title : OBSERVER INSPECTED STRONG ROOM DISPATCH CENTER