आठ अक्टूबर से इनविटेसन कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

धनबाद : डीएसए रेलवे की ओर से धनबाद रेलवे स्टेडियम में इनविटेसन कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आठ अक्टूबर से किया जा रहा  है.

चार  दिवसीय डे नाइट टूर्नामेंट में मीडिया एलेवेन, नागरिक एलेवेन, ऑफिसर्स इलेवन तथा सीएमआरआई इलेवन की टीमें हिस्सा ले रही है. .धनबाद रेलवे स्टेडियम में एक प्रेस कॉन्फरेंस के दौरान मीडिया से वार्ता करते  हुए यह जानकारी डीएसए रेलवे के अध्यक्ष संजय कुमार ने दी.

आगे उन्होंने कहा कि सभी को एक प्लेटफार्म दिलाना ही इस टूर्नामेंट के उद्देश्य है 

 

Web Title : OCTOBER EIGHT INVITATION CUP CRICKET TOURNAMENT