साइंस क्लब का उद्घाटन

शिक्षा विभाग की ओर से  हीरापुर  स्थित एचई  स्कुल में साइंस क्लब का उदघाटन किया गया. उदघाटन सीएमआरआई के डाइरेक्टर डॉक्टर अमलेन्दु सिन्हा ने फीता काटकर एवं दीप जलाकर किया.

मौके पर उपस्थित  जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ने कहा कि  साइंस एण्ड टेक्नोलोजी आज के दौर में काफी महत्व रखता है और विज्ञान के प्रति बच्चो को जागरूक करने के उदेश्य से आज चार स्कुलो से ग्रीन साइंस क्लब का शुभारम्भ किया गया है.

जिसमें साइंस फॉर सोसाईटी के वैज्ञानिक विज्ञान की महत्ता पर बच्चो को जानकारी देंगें. जिसका उपयोग समाज को आगे बढाने और पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए होगा .

इसी दौरान से नो टु पालीथीन का नारा दिया गया है और लोगो से पालीथीन के इस्तेमाल पर रोक लगाने की अपील की गयी

Web Title : SCIENCE CLUB INAUGURATED