एलआइसी स्टुडैंट ऑफ़ दी ईयर अवार्ड से छात्र सम्मानित

धनबाद : भारतीय जीवन बीमा निगम पुरे देश भर में अपना 59वां वर्षगांठ मना रही है , धनबाद में भी इस पल को एलआइसी ने स्कुली बच्चो के साथ शेयर किया. प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी अपने स्कुलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले उन मेधावी छात्र छात्राओ को एलआइसी की ओर से अवार्ड देकर सम्मानित करने के साथ साथ उन्हे शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया गया.

स्टुडैंट ऑफ़ दी ईयर अवार्ड कार्यक्रम में सरकारी तथा निजी विद्यालयो से चयनीत करीब 200 बच्चो ने हिस्सा लिया जिनके बीच पुरे देश भर में दिये जाने वाले एक ही प्रकार के अवार्ड से नवाजा गया.

इस मौके पर उपस्थित एलआइसी के वरीष्ठ मण्डल प्रबन्धक सुरेश चन्द्र जोशी ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम सफलता पुर्वक अपने 60वें वर्ष में प्रवेश कर गया है और इस खुशी में प्रत्येक वर्ष की तरह आज भी बच्चो को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्धेश्य से उन्हे पुरूस्कार दिया जा रहा है.

आयोजन धनबाद के चैम्बर आफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के सभागार में आयोजित की गई थी

Web Title : LIC STUDANT OF THE YEAR AWARD STUDENT HONOURED