तीन हत्या का आरोपी भूली से गिरफ्तार

भूली : भूली ओपी क्षेत्र के पांडरपाला में वर्ष 2011 में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के हत्या के बाद से फरार चल रहा आरोपी हिरा कुरैशी भूली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांडरपाला स्थित कब्रिस्तान से गिरफ्तार कर लिया है.

वही इस सम्बन्ध में भूली ओपी परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में धनबाद पुलिस उपाधीक्षक ने बताया की वर्ष 2011 में पण्डरपाला निवासी हिरा कुरैशी ने एकतरफा प्यार में एक युवती के परिजनों को मौत के घाट उतार डाला था इस घटना में युवती की माँ जरीना खातुन, पिता अब्दुल गनी और भाई शाहबाज की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गयी थी

.और इस मामले में दर्ज काण्ड का नामजद अभियुक्त हिरा कुरैशी लम्बे समय से फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और जिसे जेल भेजा जा रहा है

 

Web Title : THREE MURDER ACCUSED ARRESTED FROM BHULI