यूथ लीडरशिप अवार्ड शिविर का आयोजन

धनबाद : धनबाद रोटरी क्लब के तत्वाधान में लोवाडीह में रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन धनबाद जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ने किया.

इस दो दिवसीय शिविर में कुल 100 बच्चो ने भाग लिया है जिन्हें इस शिविर में नेतृत्व से सम्बंधित विषयों पर प्रशिक्षित किया जायगा.

रोटरी क्लब उड़ान एक पहल शिविर का आयोजन 15 सालो से कर रही है लेकिन ये पहला मौका है जब ये आयोजन किसी सरकारी स्कूल के किया गया.

शिविर में रोटरी क्लब ऑफ़ धनबाद के अध्यक्ष पवन तनेजा,शिविर के सभापति रविप्रित सिंह सलूजा, सचिव केयर टेकर सदस्य तेजविंदर सिंह,पूर्व राज्यपाल संदीप नारंग सहित कई लोग उपस्थित थे

Web Title : YOUTH LEADERSHIP AWARD CAMP