खोरठा के आदि कवि श्रीनिवास पानुरी याद आए

धनबाद : खोरठा के आदि कवि श्रीनिवास पानुरी की 94वीं जयंती पर धनबाद के बरवाअड्डा में गुरुवार को कवि सम्मेलन हुआ.

मुख्य अतिथि सिंदरी के पूर्व विधायक आनंद महतो थे.

मौके पर आनंद महतो ने कहा कि खोरठा भाषा को द्वितीय राजभाषा का दर्जा, तो दिया गया है, लेकिन इसको धरातल पर पहुंचाने के लिए बाल वर्ग से पठन-पाठन की जरूरत है.

उन्होंने पानुरी लिखित बेचारा मास्टर, सेमियाँ, लोकगीत माला  कविता संग्रह का लोकार्पण भी किया.

कार्यक्रम की शुरुआत पानुरी जी की तसवीर पर माल्यार्पण कर की गई.

Web Title : KHORTA POET SRINIWAS PANURI