मोदी लहर व भीतरघातियों के कारण धनबाद में कांग्रेस हारी

धनबाद: कांग्रेस चुनाव अभियान समिति धनबाद जिला ने हार की समीक्षा बैठक में निष्कर्ष निकाला कि मोदी लहर और पार्टी के अपने भीतरघातियों के कारण धनबाद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस बुरी तरह हारी.

समीक्षा बैठक पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक के हाउसिंग कॉलोनी आवास पर हुई.

चुनाव के दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों पर पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप लगाया गया.

कार्यकर्ताओं ने राय दिया कि पार्टी विरोधी कार्य करनेवाले को दल से निष्कासित कर दिया जाना चाहिए.

भीतरघातियों को चिन्हिृत करने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है.

कमेटी एक सप्ताह में रिपोर्ट मन्नान मल्लिक को सौपेंगी.

कमेटी में दिनेश सिंह डुगुर, बीके सिंह, नीलुकांत सिन्हा, नवनीत नीरज, पप्पू पासवान शामिल हैं.

बैठक में मन्नान मल्लिक ने विधानसभा क्षेत्र से आये हुए सभी कांग्रेसजनों और जनता के प्रति आभार व्यक्त किया.

उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति वे धनबाद के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे, यहां के लोगों ने अपार स्नेह दिया है. मन्नान मल्लिक के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने विश्वास प्रकट किया और

आनेवाले समय में इन्हीं के नेतृत्व में संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया.

बैठक में मदन महतो, अजबलाल शर्मा, शैलेन्द्र सिंह, सत्यनारायण तिवारी, सीता राणा, राजेश यादव, विरेन्द्र पासवान, मनोज यादव, दीपक सिंह, मनोज सिंह, पंकज राय, लालबाबू यादव आदि ने भाग लिया.

Web Title : CONGRESS DEFETED DUE TO MODI WAVE