पीएम के श्रमेव जयते योजना से अवगत हुए अधिकारी

झरिया : श्रमकानूनों में सुधार लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की श्रमेव जयते योजना का सीधा प्रसारण झरिया कोयलांचल में बीसीसीएल के लोदना के क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में गुरुवार को केबल पर देखा. मौके पर उपस्थित लोदना क्षेत्र के महाप्रबंधक बीसी माजी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रधानमंत्री का संदेश सुनकर इसे पालन करने की बात कही.

सुनील सिंह, एसी सिंहा, एसके वर्मा, बीएन सिंह, एन सिंहा, केके सिंह सहित कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लाइव देखने के बाद जीएम ने लांच हुए श्रम सुविधा पोर्टल और लेबर इंस्पेक्शन स्कीम के बारे में बताया. कहा कि लांच किये गये पोर्टल पर श्रम से जुड़े सभी कानूनों की जानकारी दी जाएगी.

महाप्रबंधक ने प्रधानमंत्री की योजना को असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के हित में बताया. कहा कि श्रमिकों के लिए एक समान अकाउंट नंबर से काफी फायदा होगा. वहीं उक्त कार्यक्रम को देखने के लिए काफी संख्या में बीसीसीएल अधिकारी मौजूद थे.

 

Web Title : OFFICER INFORMED SRAMEVA JAYTE YOJNA OF PM