अक्षय तृतीया पर न्यू चेतन आॅरनामेंट्स में विशेष आॅफर, उठाएं लाभ

धनबाद: अक्षय तृतीया के अवसर पर बैंक मोड़ स्थित न्यू चेतन आॅरनामेंट्स आभूषणों की खरीदारी पर ग्राहकों को विशेष छूट शुक्रवार से देने जा रही है.

स्पेशल छूट सिर्फ तीन दिनों के लिए है.

पत्रकारों से आॅरनामेंट्स के प्रोपराइटर चेतन गोयनका ने कहा कि 22 कैरेट हाॅलमार्क सोने के गहने में 2500 रूपये प्रति दस ग्राम की भारी छूट दी गई है.

विवाह का मौसम देखते हुए 22 कैरेट हाॅलमार्क सोने के गहने का मूल्य 26400 से घटाकर 23900 रूपया प्रति 10 ग्राम की गई है.

झायमंड आभूषणों की खरीदारी करने पर 15 प्रतिशत की सीधी छूट है.

2 लाख से उपर की खरीदारी करने पर विशेष उपहार स्वरूप 24 कैरेट गोल्ड फाॅयल की मूर्ति दी जाएगी.

सोना के गहनों की बुकिंग एडवांस पेमेन्ट कर की जा सकती है.

इस आॅरनामेंट्स में भारत सरकार द्वारा प्रमाणित 100 प्रतिशत हाॅलमार्क के गहने आकर्षक डिजाइन के साथ विशाल रेंज में उपलब्ध हैं.

गहने की शुद्धता केरोमीटर से जांचने के बाद ग्राहकों को दिया जाता है.

इसके अलावा भी इस आॅरनामेंट्स में डी-डमास, सोलिटेयर, रितुबेरी, इटालियन जी, विक्टोरिया, कुदनपोलकी आदि नामी-गिरामी कंपनियों के गहने उपलब्ध हैं.

ग्रह रत्नों पर 20 प्रतिशत की छूट उपलब्ध है.

प्रसिद्ध ज्योतिषी डाॅ. आरके मिश्र आॅरनामेंट्स में जन्म कुंडली, वास्तु, हस्तरेखा व तंत्र-मंत्र के माध्यम लोगों की समस्या का समाधान करते हैं. वे मां पीतांबरा के साधक हैं.

Web Title : ON AKSHAY TRITIYA NEW CHETAN ORNAMENTS DECLARED OFFERS