भूमि घोटाले में एक गिरफ्तार

धनबाद : भूमि घोटाले से जुड़े मामले में धनबाद पुलिस ने एक युवक को बीती रात गिरफ्तार किया.

गिरफ्तारी धनसार थाना क्षेत्र के मनईटांड बस्ती से हुई.

गिरफ्तार युवक का नाम अनिल कुमार महतो है.

पुलिस उससे इस भूमि घोटाले मामले में गहन पूछताछ कर रही है.

भूमि घोटाले का यह मामला भूदा रिंग रोड से जुड़ा है.

सरकार भूदा के आदिवासियों की जमीन अधिग्रहण कर मुआवजा राशि उन सबको दे चुकी है, लेकिन राशि अबतक जमीन के मालिक तक नहीं पहुंची है.

झाविमो नेता रमेश राही इस मामले में लम्बी लड़ाई भी लड़ रहे हैं.

दो दिन पूर्व ही जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मराण्डी के नेतृत्व में भूदा बस्ती में महा पंचायत लगाकर पीड़ितों की फरियाद सुनी गई और राज्य तथा केन्द्र सरकार सहित स्थानीय प्रशासन के खिलाफ आन्दोलन की रणनीति भी बनाई गई.

रमेश राही ने बताया कि इस मामले में अभी तक पुलिस की कार्रवाई संतोष जनक नहीं है.

पार्टी की मांग है कि इस घोटाले में संलिप्त बड़े लोग का नाम खुले और उन सबकी गिरफ्तारी हो.

 

Web Title : ONE ARRESTED IN LAND SCAM

Post Tags:

jvm land scam