सड़क दुर्घटना में एक घायल

धनबाद/सुदामडीह : गुरुवार की सुबह बिरसा पुल के समीप टाटा मैजिक और बाइक के बीच हुए जबरदस्त भिडंत में बाइक सवार शुनिल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे स्थानीय नर्सिंग होम से बोकारो रेफर कर दिया गया. बताया जाता है की टाटा मैजिक संख्या जेएच 10 एनए 2830 ने हीरो हौंडा स्प्लेंडर प्लस बाइक संख्या बीआर 17 जी 8953 को इतनी तेज टककर मारी की बाइक सवार का हाँथ और पाँव टूट गया ,सर फट गया और छाती में गंभीर चोटें आई है. जीसे तुरंत स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरो ने तुरंत बोकारो रेफर कर दिया.

Web Title : ONE INJURED IN ROAD ACCIDENT