राष्ट्रीय कोलियरी मजदुर संघ का महाधरना

धनबाद : राष्ट्रिय कोलियरी मजदुर संघ के बैनर तले बीसीसीएल के रीजनल कमिटी को 35 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. लोदना एरिया 10 के महाप्रबंधक कार्यालय के समीप राष्ट्रिय कोलियरी मजदुर संघ के नेताओं ने एकदिवसीय महाधरना दिया. जिसमे कोल इंडिया मुख्यालय कैटेगरी के अधिकारीयों एवं कमर्चारियों को एक समान छुट्टी दे ,ग्रेड कैटेगरी और पदनाम देकर वेज प्रोटेक्ट के साथ फिटनेश किया जाए ,माइनिंग लोडर और बिसरे को ट्रामर में रेगुलाइज किया जाए आदि मांगे शामिल है. मौके पर गया सिंह ,धर्मेंदर सिंह ,ललन सिंह ,बाल किशोर सिंह आदि उपस्थित थे.

Web Title : MAHADHRARNA OF RASTRIYA KOLIYARI SANGH