बेटियों को सम्मानित किया संस्था 'उड़ान हौसलों की’ ने

बरवाअड्डा : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान से संबंधित संस्था ’उड़ान हौसलों की’ ने सोमवार को बरवाअड्डा क्षेत्र के मेमको मोड़ स्थित सर्वमंगला नर्सिंग होम परिसर में लडकियों में पूरे भारत की दूसरी आईआईटी टॉपर गार्गी सिंह (136वां रैंक ऑल इंडिया) , सीबीएसई की बारहवीं टॉपर दीक्षा शर्मा तथा यूनिवर्सिटी में गणित प्रतिष्ठा में तृतीय स्थान प्राप्त भवानी कुमारी को बुके और उपहार देकर सम्मानित किया.

वही संस्था के अध्यक्ष शालिनी खन्ना ने कहा कि इन बेटियों ने हमारे समाज या राज्य को ही नहीं बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है, इनकी उड़ान को हौसला देना जरूरी था. संस्था के सदस्यों ने इन बेटियों को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी.

मौके पर डॉ. सर्वमंगला प्रसाद, नीलम चैहान, डॉ. हरदेव प्रसाद, नेहा सिन्हा, अमित साहू,  प्रकाश कुमार, दिलीप कुमार, कुणाल सिंह, निर्मल अग्रवाल, मनीष गुप्ता आदि मौजूद थे.

Web Title : ORGANIZATION UDAAN HOSLON KI REWARDED TOPPERS GIRLS OF DHANBAD