यूनियन क्लब में स्विमिंग चैम्पियनशिप का आयोजन

धनबाद : नवां झारखण्ड स्टेट सब जूनियर एंड जूनियर स्वीमिंग चैम्पियनशिप का आयोजन धनबाद के यूनियन क्लब में किया गया.

दो दिनों तक चलने वाले इस स्वीमिंग चैम्पियनशिप में झारखण्ड के कुल 17 जिले के बच्चे शामिल है. चैम्पियनशिप में चुने जाने वाले बच्चे पुणे में होने वाली 34वें स्वीमिंग चैम्पियनशिप में शामिल होंगे.

झारखंड तैराकी संघ के सचिव शैलेन्द्र तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार  झारखडं की  धरती में कई रत्न छिपे हुए है ठीक उसी प्रकार झारखण्ड के बच्चो में भी कई प्रतिभाएं छिपी हुई है. इन प्रतिभाओं को निखारने का काम झारखंड तैराकी संघ कर रहा है.

Web Title : ORGANIZING THE SWIMMING CHAMPIONSHIP AT UNION CLUB