वैभव को बदनाम करने के लिए प्रबंधक ने रचा साजिशः ब्रजेन्द्र सिंह

धनबाद: इंटक नेता वैभव सिन्हा के उभरते कद को देखकर निचितपुर स्थित आउटसोर्सिंग कंपनी ओरियंटल के प्रबंधक ने स्थानीय पुलिस की मिली भगत से सिन्हा को बदनाम करने के लिए प्राथमिकी दर्ज कराया है.

उक्त बातें धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने पत्रकारों से कही.

सिंह ने आगे कहा कि घटना के दिन वैभव आॅन स्पाॅट उपस्थित नहीं थे, जबरन उनका नाम केस में डाल दिया गया.

वे अपने बच्चे के नामांकन के सिलसिले में दिल्ली गए थे.

घटना के दिन वे दुरंतो एक्सप्रेस से धनबाद लौटे थे.

पुलिस पहले दोषी का पता लगाए, पुलिस अगर दोषी का पता नहीं लगाएगी तो हमलोग उल्टा केस दर्ज कराएंगे.

प्रबंधन ने ही साजिश के तहत अपने गुर्गे को उत्पात मचाने के लिए वहां इकट्ठा किया था.

उन्हीं गुर्गों ने पत्थरबाजी कर, लाठी-डंडे, बम व ग्रेनेड फेंककर माहौल को अशांत कर दिया.

वहां गए इंटक कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से नारेबाजी कर रहे थे.

प्रबंधक के गुर्गों ने उनपर लाठी, डंडा, बम और ग्रेनेड से हमला किया.

इंटक कार्यकर्ता केस दर्ज कराने गए तो पुलिस ने उनलोगों का केस दर्ज नहीं किया.

मजदूर नेता को रात एक बजे घर में जाकर धक्का देना इस्ट बसुरिया ओपी को शर्मशार करती है.

हमलोग इस मामले में जिले के डीसी व एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे.

वहीं वैभव की मां उर्मिला सिन्हा ने कहा कि वैभव मजदूर नेता जरूर है.

वह मजदूरों की भलाई में काम करना चाहता है, लेकिन रंगदार नहीं है.

बताते चलें कि स्थानीय लोगों को नियोजन देने के लिए कंपनी प्रबंधन व इंटक में घटना के दिन अर्थात् 10 अप्रैल को वार्ता होनेवाली थी.

उसी दिन हिंसक झड़प हो गयी.

पुलिस ने इस मामले में वैभव व अन्य के खिलाफ मारपीट, उत्पात और फायरिंग करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की थी.

घटना के दिन वहां अतिरिक्त बल तैनात किया गया था.

Web Title : OUTSOURCING MANAGEMENT CONSPIRACY TO DOWNFALL VAIBHAV