वार्ड चुनाव लड़ सकती है सोनी सिंह

धनबाद: युवा नेत्री सोनी सिंह वार्ड नंबर 28 से चुनाव लड़ सकती है.

पत्रकारों से उन्होंने कहा कि इस वार्ड में अनगिनत समस्याएं हैं जिसे वर्तमान पार्षद निर्मल मुखर्जी ने दूर नहीं किया.

इस वार्ड में चापाकल खराब है, पीने की पानी की आपूर्ति समय पर नहीं होता, गरीबों के बीपीएल कार्ड नहीं बनाए गए, इंदिरा आवास पाने के हकदार को आवास की राशि उपलब्ध नहीं कराया गया.

पार्षद अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए बनते हैं लेकिन वर्तमान पार्षद समस्या के समाधान में रूचि नहीं लेते.

वार्ड नंबर 28 की समस्याओं को देखकर वह चुनाव लड़ना चाहती है.

Web Title : SONY SINGH TO CONTEST WARD ELECTION