जेवीएम की न्याय यात्रा की शुरूआत धनबाद से, बाबूलाल लेंगे भाग

धनबाद: जेवीएम तीसरे चरण की न्याय यात्रा की शुरूआत बुधवार से धनबाद से करने जा रही है.

यात्रा गिरिडीह, रामगढ़, कोडरमा के रास्ते हजारीबाग जाकर खत्म हो जाएगा. यह जानकारी पत्रकारों को पार्टी के केन्द्रीय उपाध्यक्ष डाॅ. सबा अहमद ने दी.

उन्होंने कहा कि न्याय यात्रा के माध्यम पार्टी की तीन मांगें हैं- स्थानीय नियोजन नीति लागू करने, विधायक खरीद फरोख्त की न्यायिक जांच और भूमि अधिग्रहण बिल में बदलाव.

न्याय यात्रा की शुरूआत पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी गांधी सेवा सदन में एक सभा को संबोधित कर करेंगे.

इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप यादव सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

न्याय यात्रा का पहला व दूसरा चरण पूरा किया जा चुका है.

तीसरे चरण की शुरूआत धनबाद से होने जा रही है.

मौके पर जेवीएम धनबाद जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा, फातिमा अंसारी, राजीव शुक्ला, कन्हैया पांडेय आदि मौजूद थे.

सर्किट हाउस में डाॅ. सबा अहमद और अन्य पार्टी पदाधिकारियों वे कार्यकर्ताओं ने डाॅ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया.

Web Title : JVMS THIRD PAHASE NYAYA YATRA BEGIN FROM DHANBAD

Post Tags:

jvm