आधुनिक जीवनशैली से बढ़ते हैं पीसीओएस के मामले

धनबाद : शहर की जानीमानी महिला चिकित्सक डॉ. संगिता कर्ण ने पत्रकारों को बताया कि आधुनिक जीवनशैली के कारण महिलाओं में पोलीसिस्टिक ओवरी सिन्ड्रोम (पीसीओएस) के मामले बढ़ते जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि पूरे दिन बैठे रहने, देर रात तक जागने और जंक फूड के कारण हमारी जीवनशैली बिगड़ गई है. इसकी वजह से मोटापा, गर्दन और पीठ में दर्द से लेकर दृदय की समस्याएं तक होती है.

उन्होंने कहा कि महिलाओं और भी अधिक होती है जो माहवारी की अनियमितता के कारण होती है. संगिता कर्ण ने कहा कि पीसीओएस प्रजनन काल में महिलाओं में कई बीमारियों के कारण के तौर पर सबसे आम अन्तस्रावी समस्याओं में से यह एक है.

बताया कि पीसीओएस के कारण प्रजनन काल में 6 से 25 प्रतिशत महिलाओं को पीसीओएस होती है. कहा कि पीसीओएस के कारण 75 प्रतिशत महिलाओं में डिंब उत्सर्जन नहीं होता. संगिता कर्ण ने बताया कि पीसीओएस के कारण न सिर्फ महिलाएं परेशान होती है, बल्कि जो महिलाएं पीसीओएस से पीड़ित हैं उनकी बहनों और बेटियों को भी इसकी जांच करानी चाहिए.

उन महिलाओं के बेटे और बाई को भी अपने मेटाबोलिक विकार की जांच करानी चाहिए. उन्होंने बताया कि तनावपूर्ण कामकाज का समय, अपर्याप्त व्यायाम, असंतुलित आहार, निष्क्रिय जीवनशैली के कारण हारमनों का असंतुलन पीसीओएस के लक्ष्ण है.

Web Title : PCOS CASE INCRESES FROM TO TAKE JUNK FOOD